UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड ने छात्रों को दिया ब्रह्मास्त्र, अब कोई नहीं कर पाएगा मनमानी

UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा यूपी बोर्ड (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपीएमएसपी) ने छात्रों के लिए खास इंतजाम किए हैं। इस व्यवस्था के बाद यूपी बोर्ड के छात्रों की सारी चिंताएं खत्म हो गई हैं। बता दें कि बोर्ड ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिसके माध्यम से छात्र अपनी समस्या बोर्ड को बता सकते हैं। बोर्ड के इस कदम से छात्र काफी खुश हैं। आइए जानते हैं कि बोर्ड के छात्र किस तरह की शिकायत बोर्ड से कर सकते हैं और उनकी समस्या का समाधान कैसे होगा…

www.advanceeducationpoint.com 66
UP Board Exam 2023

छात्र संबंधित शिकायत कर सकेंगे

यूपी(UP) बोर्ड की ओर से यूपी बोर्ड की प्री-बोर्ड, प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रैक्टिकल के दौरान यदि छात्रों को स्कूल में शिक्षक व प्राचार्य सहित किसी स्टाफ से कोई शिकायत है तो बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से छात्र अपनी शिकायत कर सकते हैं. हालांकि, छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि उनकी शिकायत जायज है। यानी छात्र सिर्फ वही शिकायत कर सकते हैं, जो बोर्ड और शिक्षण संस्थान से जुड़ी हो।

Advertisements
UP Board Exam Center List Bad News : यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बुरी खबर, बदला परीक्षा पैटर्न

नाम नहीं बताया जाएगा

प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान यदि छात्र बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से प्राचार्य की पढ़ाई को लेकर शिकायत करते हैं तो उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा. साथ ही किसी भी शिकायत करने वाले छात्र का नाम बोर्ड द्वारा प्रकट नहीं किया जाएगा अर्थात यदि छात्र शिकायत करने से डरते हैं, तो उनका डर खत्म हो जाएगा। शिकायत करने वाले छात्र का नाम बोर्ड द्वारा गुप्त रखा जायेगा। उस छात्र का नाम न तो किसी शिक्षक को बताया जाएगा और न ही प्रधानाचार्य को।

इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत

प्रैक्टिकल के दौरान किसी भी तरह की शिकायत होने पर यूपी बोर्ड के छात्र या तो बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं या फिर सीधे बोर्ड के प्रयागराज मुख्यालय में शिकायत कर सकते हैं. कुछ क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ-साथ यूपी बोर्ड के मुख्य कार्यालय यानि प्रयागराज मुख्यालय के नंबर भी इस प्रकार हैं –

Advertisements

1- प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 0532-2423265 और 3838510862 हैं।
2- वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर 0542-2509990 है।
3- क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के हेल्पलाइन नंबर 0121-2660742 और 9454457256 हैं.
4- गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 0551-2205271 और 6394717234 हैं.
5- क्षेत्रीय कार्यालय बरेली का हेल्पलाइन नंबर 0581-2576494 है.
6- यूपी बोर्ड प्रयागराज मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 हैं।

UP Board Time Table New List 2023 : 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस दिन से शुरू
Advertisements
Exit mobile version