MP Board Class 10 & 12 Time Table 2022 PDF | मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 & 12 टाइम टेबल 2022 PDF

mp board time table

MP Board Time Table 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड 10 वीं तथा 12 वीं टाइम टेबल 22 नवम्बर को जारी कर दिया गया है . मध्य प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल के अनुसार , कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से और कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाये 17 फरवरी से आयोजित की जाएँगी . आज के इस लेख के माध्यम से कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं मध्य प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी .

मध्य प्रदेश बोर्ड टाइम टेबल 2022:  मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं हर साल मार्च के महीने में आयोजित की जाती थी परन्तु इस साल यह परीक्षा फरवरी के महीने में आयोजित कराई जायेंगी . शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए फैसला किया है  की इस साल बोर्ड की परीक्षाएं एक महीने पहले फरवरी में आयोजित की जाएँगी . मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी .

MP Board Class 9th Paper

MP Board Class 10th Paper

MP Board Class 11th Paper

MP Board Class 12th Paper

Time Table को लेकर जारी निर्देश –

  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, [ MP Board ] भोपाल की वर्ष 2022 की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठयक्रम परीक्षा / शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) के परीक्षा कार्यक्रम संलग्न प्रेषित किए जा रहे हैं ।
  • कृपया परीक्षा कार्यक्रमों को शाला के बाहर नोटिस बोर्ड पर परीक्षार्थियों के सूचनार्थ ऐरो स्थान पर चस्पा करने की व्यवस्था करें, जहां इन्हें सर्व संबंधित जन सुविधापूर्वक देख सकें। कक्षा अध्यापक द्वारा शाला के सबंधित परीक्षार्थियों को उनसे संबंधित परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र, दिनांक, दिवस और समय अंकित करवाने की व्यवस्था करें।
  • मण्डल द्वारा संचालित समस्त परीक्षाएँ प्रातः 10.00 से 01:0 बजे के मध्य परीक्षा कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी | कृपया इसकी सूचना परीक्षार्थियों को विशेष रूप से अंकित करवा दें ।
  • प्रत्येक परीक्षार्थी को उसकी परीक्षा का पूर्ण कार्यक्रम एवं समय ज्ञात हो, इसका कृपया विशेष ध्यान दें। स्मरण रहे कि नियमित / स्वाध्यायी / दृष्टिहीन,मूकबधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि, दिवस एवं समय में सम्पन्न होगी। परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट पर भी देखे जा सकते है।

 

MP Board Time Table Class 10th 2022

मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी . मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल बीते 22 नवम्बर को मध्य प्रदेश शिक्षण संस्थान बोर्ड द्वारा जारी कर दिया है . मध्य प्रदेश बोर्ड [ MP Board ] के टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 10 वीं के हिंदी विषय का पहला पेपर होगा . बाकी सभी पेपर्स के बारे ने टाइम टेबल नीचे दिया गया है . यदि आप टाइम टेबल पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना चाहते है तो आप लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो .

 

दिन दिनांक विषय नाम
शुक्रवार 18/02/22 हिंदी [Hindi]
मंगलवार 22/02/22 गणित[Maths]
गुरूवार 24/02/22 उर्दू [Urdu]
शनिवार 26/02/22 सामाजिक विज्ञान [ Social Science ]
बुधवार 02/03/22 विज्ञान [ Science ]
शनिवार 05/03/22 अंग्रेज़ी [ English ]
मंगलवार 08/03/22 संस्कृत [ Sanskrit ]
बुधवार 09/03/22 1.-मराठी, गुजराती, पंजाब, सिंधी
2.- [केवल मूक और बधिर छात्रों के लिए] – पेंटिंग
3.- केवल नेत्रहीन छात्रों के लिए – संगीत
गुरुवार 10/03/22 एनएसक्यूएफ [राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा]

MP Board All Modal Papers Download Free PDF

MP Board Time Table Class 12th 2022

मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी . मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल बीते 22 नवम्बर को मध्य प्रदेश शिक्षण संस्थान बोर्ड द्वारा जारी कर दिया है . मध्य प्रदेश बोर्ड [ MP Board ] के टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 12 वीं के English [ अंग्रेजी ] विषय का पहला पेपर होगा . बाकी सभी पेपर्स के बारे ने टाइम टेबल नीचे दिया गया है . यदि आप टाइम टेबल पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना चाहते है तो आप लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो .

दिन दिनांक विषय नाम
गुरूवार 17/02/22 अंग्रेज़ी  [ English ]
शनिवार 19/02/22 हिंदी [ Hindi ]
सोमवार 21/02/22 भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशु पति। दुग्ध व्यापार मुर्गी पालन और मत्स्य पालन [ Physics, Economics ]
बुधवार 23/02/22 जैव प्रौद्योगिकी, इनिडा संगीत
गुरुवार 24/02/22 जीवविज्ञान [ Biology ]
शनिवार 25/02/22 राजनीति विज्ञान, वीओसी [ Political Science ]
सोमवार 28/02/22 रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन, पोषण और वस्त्र [ Chemistry, History , Business Studies, ]
गुरूवार 03/03/22 गणित [ Mathematics ]
शुक्रवार 04/03/22 समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि [मानविकी समूह], गृह विज्ञान, ड्राइंग और डिजाइनिंग, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी,
सोमवार 07/03/22 सूचना विज्ञान अभ्यास
बुधवार 09/03/22 भूगोल, फसल उत्पादन और बागवानी, स्थिर जीवन और डिजाइन, एनाटॉमी मनोविज्ञान और स्वास्थ्य
गुरूवार 10/03/22 उर्दू, मराठी
शुक्रवार 11/03/22 एनएसक्यूएफ, शारीरिक शिक्षा
शनिवार 12/02/22 संस्कृत [ Sanskrit ]

 

MP Board Exam 2022 Tips [ Points ]

  • परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगवी, अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पूर्व के पश्चात्‌ किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
  • परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुँह को मास्क /नकाब/ कपड़े से ढऊक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल अवश्य रखें ।
  • अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-9 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि, उनके बच्चे बीमार ना हो।
  • परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आये ।
  • सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी |
  • नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में दिनांक 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के मध्य संचालित की जाएगी। इनकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिये प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष से संपर्क स्थापित रखा जावे। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी ।
  • परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 9:30 बजे उपरिथित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष मेंप्रात: 9:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा |
  • परीक्षा प्रारम्भ होने के 0 मिनिट के (प्रात: 9:50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट के (प्रात: 9:55 बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें |
  • मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा |
  • हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषय के प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा, एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 80 अंकों के प्राप्तांक का 00 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जावेगी |

 

FAQs

प्रश्न: MP Board की परीक्षा कब होगी ?

उत्तर: मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से शुरू होंगी .

 

प्रश्न: MP Board की परीक्षा ऑनलाइन होगी या फिर ऑफलाइन ?

उत्तर: 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेंगी

 

प्रश्न: MP Board की प्री बोर्ड परीक्षा होंगी या नही ?

उत्तर: 10 वीं एवं 12 वीं प्री बोर्ड की परीक्षाओं के रूप में अर्धवार्षिक परीक्षाओं को ही जाना जाता है जो की आयोजित की जा रही है .

Exit mobile version