MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022: परीक्षा एवं परीक्षा फल होगा निरस्त, अगर पकड़े गए यह करते हुए, जरूर पढ़ें पूरी खबर

MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022

MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022: प्रिय पाठक आज हम आपके लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण खबर लेकर उपस्थित हुए हैं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आपका परीक्षा एवं परीक्षा फल किस कारणवश निरस्त हो सकता है जिससे आप वह चीज करने से बचें तथा अपना परीक्षा फल अच्छे से प्राप्त कर पाए। पूरी खबर जानने के लिए अंत तक बने रहे।[MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022]

आप सभी छात्र यह तो जानते ही होंगे कि पिछले कुछ समय में बोर्ड परीक्षा एवं नकल माफिया दोनों एक साथ ही संचालित होते हैं। कहीं बार बोर्ड नकल माफिया से बच पाता है लेकिन ज्यादातर नकल माफिया कोई ना कोई तरकीब निकालकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।[MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022]

प्यारे छात्रों हमें उम्मीद है आप इस नकल माफिया के चंगुल में नहीं फंसेगे तथा अपनी बोर्ड परीक्षाएं इमानदारी और स्वच्छता के साथ देंगे। यदि फिर भी कोई छात्र नकल करने की सोच रहा है तो उन्हें बता दे अबकी बार उन्हें यह विचार त्याग देना होगा। क्योंकि इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड ने नकल प्रकरण उजागर होने पर कठोर दंड के प्रावधान बनाए हैं जिससे न केवल छात्रों पर कार्रवाई होगी अपितु कक्ष प्रबंधक पर भी कार्रवाई हो सकती है।[MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022]

यह भी पढ़ेंपिता दूध बेचते थे और बेटी ने नीट[NEET] में की 47वीं रैंक प्राप्त-जाने पूरी जानकारी

आपको बता दें मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाली नकल को लेकर जिला कलेक्टर परीक्षा केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्राध्यक्ष को आदेश भी जारी कर दिया है आदेश में कहा है कि अगर कोई विद्यार्थी नकल करते पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी और साथ ही जिला कलेक्टर परीक्षा केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष पर भी कार्रवाई हो सकती है।

परीक्षा में नकल करने पर होगी सख्त कार्यवाही[MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022]

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 2022 की परीक्षाओं में नकल प्रकरणों पर कार्यवाही हेतु मापदंड भी जारी कर दिए गए हैं। जिसमें साफ-साफ बताया गया है कि यदि किसी के पास नकल सामग्री अथवा नकल करते हुए पकड़ा जाना, चिट निकालना, उत्तर पुस्तिका बदलना या फाड़ना, उत्तर पुस्तिका लेकर भाग जाना, नकल करते पकड़े जाने के बाद नकल फार्म पर हस्ताक्षर करने से मना करना एवं अन्य सभी प्रकरण जिसमें डिजिटल सहायता उपलब्ध हो जैसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ चीटिंग पेन आदि प्राप्त होने पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रद्द कर दिया जाएगा।

ऐसे छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं रद्द कर दी जाएगी ना ही इन्हें कोई औसत अंक प्राप्त होंगे बल्कि आपका परीक्षा फल भी निरस्त किया जा सकता है।[MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022]

MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022

अनुचित साधन अथवा नकल का रूप[MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022]

किसी छात्र द्वारा किसी एक विषय या एक से अधिक विषयों में नकल करते पाए जाने पर अथवा केंद्र अध्यक्ष से दुर्व्यवहार धमकी देने गाली गलौज करने मारपीट करने, किसी दूसरे छात्र के स्थान पर अन्य छात्र द्वारा फर्जी परीक्षा देना या किसी अन्य से सहायता लेने पर छात्र की संपूर्ण विषयों की परीक्षा के साथ-साथ परीक्षा फल भी निरस्त कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंMP Board 2022: कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा पर बड़ी अपडेट, कोरोना संक्रमण के लिए जारी हुए आदेश, जानना जरूरी

साथ ही आपको यह भी बता दें कि किसी परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल करते पाए जाने पर जिला कलेक्टर शिक्षा अधिकारी केंद्राध्यक्ष निरीक्षण दल से सामूहिक नकल प्रमाणित होने पर संपूर्ण विषयों की परीक्षा एवं परीक्षा फल निरस्त कर दिया जाएगा।[MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022]

सामूहिक नकल करने पर होगी अधिकारियों पर कार्रवाई[MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022]

केंद्राध्यक्ष एवं परीक्षा कार्य में संगलन अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने या सामूहिक नकल में सहयोग करते पाए जाने पर उन्हें आयोग के परीक्षा कार्यों से अगले 5 साल के लिए वंचित कर दिया जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु संबंधित प्रशासनिक विभाग को लिखा जाएगा।

MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022

उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करते समय भी होगी सामूहिक नकल प्रकरण की जांच[MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022]

  • मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते समय कम से कम 10 उत्तर पुस्तिकाओं में हल किए गए एक तिहाई उत्तर यदि एक ही भाषा में एक ही तरीके से लिखे गए हो चाहे प्रश्न पत्रों का क्रम बदला हो इन सब को सामूहिक नकल श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे छात्रों की सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी और नकल सिद्ध पाए जाने पर संपूर्ण परीक्षा निरस्त हो जाएगी और परीक्षा फल भी निरस्त कर दिया जाएगा।
  • यदि एक उत्तर पुस्तिका में एक से अधिक हस्तलिपि में प्रश्न हल किए गए हो यानी एक उत्तर पुस्तिका में एक से अधिक छात्रों ने उत्तर हल करके लिखे हो तो वह छात्र व्यक्तिगत नकल प्रकरण श्रेणी में आएगा और इसके साथ ही उसका परीक्षा फल भी निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ उस परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष तथा उस कक्ष में तैनात कार्याध्यक्ष की भी जांच, मंडल के परीक्षा कार्यों से आगामी 5 वर्ष के लिए वंचित कर दिया जाएगा और उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु विभाग को पत्र भी लिखा जाएगा।
MP Board Exams and Results will be Cancelled 2022

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट भी कर सकते हैं हम आपके लिए लगातार एमपी बोर्ड से जुड़ी ऐसी ही और जानकारियां लेकर आते रहेंगे।

आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं जिससे आपको हमारी वेबसाइट तक पहुंचने में और अधिक आसानी होगी।

टेक से संबंधित जानकारियों के लिए आप हमारी दूसरी वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं हम वहां पर भी आपके लिए ऐसी ही टेक से संबंधित जानकारियां प्रतिदिन लेकर उपस्थित होते हैं। https://mydigitalblog.in/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ सकते हैं।

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE…
HOME PAGECLICK HERE..

Exit mobile version