राजधानी में फिर से खुलने जा रहे, स्कूल बोर्ड परीक्षाओं (SCHOOL BOARD EXAM) में जूटे है छात्र

www.sarkarijoble.com 25

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (covid-19) की तीसरी लहरों को देखते हुए अभी सभी स्कूल बंद (old school closet) कर दिए गए थे। तथा आप सभी को बता दें कि कोरोना (covid-19)का कहर देखते हुए भोपाल (Bhopal) में स्कूल और 50% उपस्थिति के साथ खुलने लगे हैं। तथा सभी स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों को गाइडलाइन के अनुसार सैनिटाइजर (sanitizer), मास्क (mask) और सोशल डिस्टेंसिंग निर्देश दिया है।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बोर्ड की परीक्षाओं (BOARD EXAM) का टाइम टेबल (Time Table)घोषित कर दिया गया

इसे भी पढ़े ….Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 10वीं 12वीं पास करें आवेदन, 62000 से ज्यादा सैलरी

सभी छात्रों (All students) को बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) मैं कक्षा दसवीं (10th) और बारहवीं (12th)की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) का टाइम टेबल (Time Table) घोषित कर दिया गया है। तथा कक्षा दसवीं (10th) की बोर्ड परीक्षा (board exam) 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। और यह परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी जबकि सभी छात्रों (All students) को बता दें‌। कि कक्षा बारहवीं (12th) की बोर्ड परीक्षाएं (BOARD EXAM) 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है। और यह परीक्षा (exam) 12 मार्च तक चलेगी। तथा स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सभी छात्र पूरे मन से उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करेंगे।

छात्रों (STUDENTS) को वैक्सीन (VACCINE) भी स्कूल (SCHOOL) में लग रही है

इसे भी पढ़े …….रेलवे ग्रुप डी (RAILWAY GROUP D) भर्ती परीक्षा (BHARTI EXAM) का मामला, सांसद बोले- ये कोई IAS,IPS पद नहीं

सभी छात्रों (All students) को बता दें कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी छात्रों (All students) को वैक्सीनेशन (vaccination) का कार्यक्रम बहुत अच्छे से चल रहा है। और स्कूलों में पहुंच रहे छात्रों को वैक्सीनेशन (vaccination) की सेकंड डोज (second dose) लगाई जा रही है। राजधानी भोपाल में 15 वर्ष से 17 वर्ष तक के 13,4204 किशोर और युवाओं को वैक्सीनेशन (vaccination) की फर्स्ट डोज (first dose) लग चुकी है। 2 फरवरी से उन्हें सेकंड डोज (second dose) लगनी शुरू हो गई है। तथा सभी छात्रों (All students) को बता देगी छात्रों को स्कूलों में कैंप लगाकर दो ही लगनी प्रारंभ हो गई है। सभी छात्रों (All students) से अनुरोध है कि वह अपनी सेकंड डोज (second dose)अवश्य लगवाएं।

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!!

Exit mobile version