MP Board Class 12th Economics solution download 2022: कक्षा 12 ईकनामिक्स पेपर हल

MP Board Class 12th Economics solution download 2022

MP Board Class 12th Economics solution download 2022: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एमपी बोर्ड कक्षा 12 के ईकनामिक्स पेपर का हल लेकर आए है॥ जो आपके मूल्यांकन करने मे मदद करेगा ।

कक्षा 12 economics पेपर हल [MP Board Class 12th Economics solution download 2022]

हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2022 Higher Secondary Examination (Main) – 2022
अर्थशास्त्र (वाणिज्य एवं कला )
ECONOMICS (Hindi )
Maximum Marks : 80
Total Questions: 23
Total Printed Pages : 12
Time : 3 Hours

निर्देश : MP Board Class 12th Economics solution download 2022

(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं । 
(ii) प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक में आंतरिक विकल्प दिये गये हैं ।
(iii) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 अंक का है। [321=32] 
(iv) प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवंटित हैं। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिये ।
(v) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आवंटित हैं। प्रत्येक का उत्तर लगभग 75 शब्दों में लिखिये । 
(vi) प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक आवंटित हैं। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिये । 
(vii) आवश्यकतानुसार स्वच्छ रेखाचित्र बनाइये ।

1 सही विकल्प चुनकर लिखिए –MP Board Class 12th Economics solution download 2022

(i) कुल उपयोगिता जब स्थिर होती है तब सीमान्त उपयोगिता होती है
(a) शून्य
(b) धनात्मक
© ऋणात्मक
(d) गुणात्मक
उत्तर –
(a) शून्य

(ii) एक फर्म का उत्पादन फलन है
(a) उत्पादन
(b) आगतों एवं निर्गतों में सम्बन्ध
(c) लागत
(d) साधन
उत्तर –(b) आगतों एवं निर्गतों में सम्बन्ध

(iii) भारत में वित्तीय वर्ष की अवधि है –
(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(b) 1 फरवरी से 31 दिसम्बर
(c)1 अप्रैल से 31 मार्च
(d) 1 जुलाई से 30 अप्रैल
उत्तर -(c)1 अप्रैल से 31 मार्च

(iv) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति है –

  1. ΔC /ΔΥ
  2. C / Y
  3. Y / C
  4. S / Y
  5. उत्तर -ΔC /ΔΥ

(V) “कीमत स्वीकारक व्यवहार किस प्रतियोगिता की विशेषता है ?
(a) अपूर्ण प्रतियोगिता
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) अल्पाधिकारी
(d) गैर-प्रतिस्पर्धी बाजार
उत्तर –(b) पूर्ण प्रतियोगिता

(vi) आधुनिक अर्थशास्त्र के जनक के रूप में जाना जाता है –
(a) जान मेनार्ड कीन्स
(b) प्रो. जे. के. मेहता
(c) मार्शल
(d) एडम स्मिथ
उत्तर –(d) एडम स्मिथ

2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए : MP Board Class 12th Economics solution download 2022

(i) औसत संप्राप्ति = – –

(ii) किसी वस्तु अथवा सेवा की सरकार द्वारा निर्धारित कीमत की ऊपरी सीमा को _____कीमत कहते हैं ।

(iii) पूर्ण प्रतियोगिता में प्रत्येक फर्म ______वस्तु का उत्पादन एवं विक्रय करती है।

(iv) भारत का केन्द्रीय बैंक______है ।

(v) अल्पाधिकार में विक्रेताओं की संख्या _______ है।

(vi) विदेशी विनिमय दर को ——दर भी कहते है

(vii) सन्तुलित बजट में आय-व्यय की राशि_____ होती है ।

उत्तर –

1. पूर्ति / माना
2.ऊपरी
3. समान
4. RBI
5.कम
6.विनिमय
7.बराबर

3 . सत्य / असत्य लिखिए :’1×6=6

(i) अवसर लागत को आर्थिक लागत भी कहते हैं ।

उत्तर -असत्य

(ii) वस्तु एवं सेवा कर एक राष्ट्र, एक कर एवं एक बाज़ार की अवधारणा पर आधारित है ।

उत्तर – सत्य

(iii) भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों का अंतिम ऋणदाता है । 

उत्तर – सत्य

(iv) यदि किसी कीमत पर बाजार पूर्ति बाज़ार माँग से अधिक है, तो उस कीमत पर बाज़ार अधिमाँग कहलाती है ।

उत्तर – असत्य

(v) दो अनधिमान वक्र एक दूसरे को काटते हैं । 

उत्तर – असत्य

(vi) बाज़ार मॉग वक्र औसत संप्राप्ति वक्र है ।

उत्तर – सत्य

4 सही जोड़ी बनाइये :

        अ ‘   .                                 ‘ब’

(i) स्थानापन्न वस्तुएँ     (a) अंतिम उपभोक्ता

(ii) पूरक वस्तुएँ           (b) चाय व कॉफी

(iii) मूल्य ह्रास            (c) कार एवं पेट्रोल

(iv) अंतिम वस्तुएँ        (d) भौतिक पूँजी स्टॉक

(v) कीन्स का आय विश्लेषण   (e) प्रतिस्थापन व्यय 

(vi) निवेश                      (f) दीर्घकालीन

                                    (g)अल्पकालीन

उत्तर –

(i) स्थानापन्न वस्तुएँ –     (b) चाय व कॉफी

(ii) पूरक वस्तुएँ      –     (c) कार एवं पेट्रोल

(iii) मूल्य ह्रास    –        (e) प्रतिस्थापन व्यय 

(iv) अंतिम वस्तुएँ     –   (d) भौतिक पूँजी स्टॉक

(v) कीन्स का आय विश्लेषण –  (g)अल्पकालीन

(vi) निवेश           –         (a) अंतिम उपभोक्ता

5 .एक वाक्य में उत्तर दीजिए : MP Board Class 12th Economics solution download 2022

(i) विश्व बैंक की स्थापना कब हुई ?

उतर – 1946

(ii) किसी वस्तु की माँग एवं कीमत में किस प्रकार का सम्बन्ध होता है ?

उत्तर – साम्य संवैध

(iii) अवसर लागत क्या है ?

उत्तर – 

(iv) श्रम बाज़ार में मजदूरी दर का निर्धारण कैसे होता है ? 

उत्तर – मौग

(v) समाह अर्थशास्त्र के कितने प्रमुख क्षेत्र हैं ?

उत्तर – चाट

(vi) प्रत्यक्ष कर में कौन से कर शामिल होते हैं ?

उत्तर -आयकर

 (vii) प्रभावपूर्ण माँग ( समग्र माँग) की अवधारणा किसने दी ?

उत्तर -किंन्स

6. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या क्या है ?

                            अथवा 

केन्द्रीयकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था तथा बाजार अर्थव्यवस्था में कोई 2 अन्तर लिखिए ।

8 •पूर्ति की कीमत लोच क्या है ? 

अथवा 

दीर्घकाल में एक फर्म का पूर्ति वक्र क्या होता है ?

9 .बाज़ार सन्तुलन कीमत की विवेचना कीजिए । MP Board Class 12th Economics solution download 2022

अथवा 

निम्नतम निर्धारित कीमत क्या है ? उदाहरण दीजिए ।

10 .औसत आय क्या है ? सूत्र लिखिए ।

                      अथवा 

 अल्पाधिकार से क्या आशय है ?

11 . समष्टि आर्थिक विश्लेषण किसे कहते हैं ?

                        अथवा

विश्व महामंदी कब एवं क्यों हुई ?

12 .आय का सकल राष्ट्रीय उत्पाद क्या है ? MP Board Class 12th Economics solution download 2022

अथवा 

वैयक्तिक प्रयोज्य आय का अर्थ लिखिए। MP Board Class 12th Economics solution download 2022

13.वस्तु विनिमय प्रणाली क्या है ? MP Board Class 12th Economics solution download 2022

अथवा

मुद्रा के प्रमुख कार्य क्या-क्या है

14.क्या राजकोषीय घाटा आवश्यक रूप से स्फीतिकारी है ? MP Board Class 12th Economics solution download 2022

अथवा

‘बजट’ क्या है ?

15 खुली अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं

अथवा

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की वित्तीय संस्थाओं के नाम बताइये ।

16 व्यष्टि अर्थशास्त्र तथा समष्टि अर्थशास्त्र में अन्तर लिखिए ।

अथवा

अर्थशास्त्र की विषयवस्तु क्या है ?

17 एक पूर्ण प्रतिस्पर्धा बाज़ार की क्या विशेषताएँ हैं ?

अथवा

वस्तु की पूर्ति को प्रभावित करने वाले तत्वों को लिखिए।

18 .समग्र माँग क्या है ? प्रमुख अवयव लिखिए ।

 अथवा /

‘मितव्ययिता के विरोधाभास की व्याख्या कीजिए।

19. सरकारी बजट के उद्देश्य क्या हैं? लिखिए।

What are the objectives of government budget ? Write.

अथवा / OR

20 .माँग वक्र एवं माँग का नियम क्या है ? लिखिए । 

अथवा 

• अनधिमान वक्रों की प्रमुख विशेषताएँ लिखिए ।

21 लागत फलन की संकल्पनाओं को संक्षिप्त में लिखिए। 

अथवा / 

लागत वक्र U आकार के क्यों होते हैं ?

22 . राष्ट्रीय आय गणना की प्रमुख विधियों लिखिए ।

अथवा 

उत्पादन के प्रमुख कारक कौन कौन से हैं और इनमें से प्रत्येक के पारिश्रमिक को क्या कहते हैं ?

23 .मुद्रा की माँग एवं पूर्ति से क्या तात्पर्य है ? लिखिए  ।

अथवा

रिजर्व बैंक के प्रमुख कार्य बताइये ।

आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं जिससे आपको हमारी वेबसाइट तक पहुंचने में और अधिक आसानी होगी

टेक से संबंधित जानकारियों के लिए आप हमारी दूसरी वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं हम वहां पर भी आपके लिए ऐसी ही टेक से संबंधित जानकारियां प्रतिदिन लेकर उपस्थित होते हैं। https://mydigitalblog.in/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ सकते हैं।

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE…
HOME PAGECLICK HERE..
Exit mobile version