MP Board Half Yearly Exam: कक्षा 11 English का पेपर हुआ लीक , सोशल मिडिया पर वायरल

मध्य प्रदेश शिक्षा कक्षा 12 हिंदी का पेपर लीक 1

Latest Update: मध्य प्रदेश बोर्ड [MP board] द्वारा हाल ही में अर्द्धवार्षिक[Half Yearly Exam] परीक्षा आयोजित कराई जा रही है जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के पेपर का जिम्मा बोर्ड द्वारा उठाया गया है .  मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा का हिंदी का पेपर लीक हो गया है . पेपर सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है . पेपर असली है या नकली यह तो 02 दिसम्बर को ही पता चल पायेगा परन्तु दावा किया जा रहा है की यही असली पेपर है जो की 02 दिसम्बर को आने वाला है .

पेपर की कॉपी  सोशल मीडिया [Social Media] वायरल हो रही है। यह पेपर सोशल मिडिया पर 30 नवंबर से वायरल हो रहा है। सबसे पहले इसका प्रिंट अच्छा नहीं था। दूसरी बार अच्छा प्रिंट आया लेकिन फ्रंट पेज नहीं था। अब फ्रंट पेज भी आ गया है जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है अर्धवार्षिक परीक्षा सत्र 2020-21 विषय हिंदी कक्षा बारहवीं समय 3 घंटा पूर्णांक 80.
पेपर PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है और वायरल हो रहा है। फ्रंट पेज के सामने आने के बाद यह माना जा रहा है कि असली पेपर वायरल हुआ है। अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।
पेपर नीचे है –

Paper PDF Formate

Exit mobile version