e- श्रम कार्ड [ Shram Card ] पेमेंट स्टेटस – यदि आपको श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिला तो जल्दी स्टेटस चेक करो

e-श्रम कार्ड ( e-Shram Card ): केंद्र सरकार के द्वारा इस वर्ष अगस्त महीने में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए श्रम कार्ड लांच किया गया। इससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ, और भविष्य में भी इसका बहुत ज्यादा फायदा होगा । करीब 38 करोड़ कामगारों को इससे लाभ प्रदान किया जाएगा। यदि कामगार यह कार्ड उपलब्ध करते हैं ,तो वह देश में कभी भी कहीं भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे । इसके अलावा फ्री दुर्घटना बीमा की मदद दी जाएगी। श्रम कार्ड ई श्रम पोर्टल का राष्ट्रीय अभियान 31 दिसंबर तक कामगारों के लिए रजिस्ट्रेशन के माध्यम से चलाया जा रहा था लेकिन इससे पहले जान ले कि श्रम कार्ड क्या है।

श्रम कार्ड ( e-Shram Card ) में 12 अंकों का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होगा। यह कार्ड देशभर में वैध माना जाएगा । श्रम कार्ड ( e-Shram Card ) में यूएएन नंबर एक स्थाई नंबर रहेगा ,अर्थात एक बार प्रदान किए जाने के बाद यह काम कार्य के लिए अपरिवर्तित रहेगा। एवं जीवन भर के लिए मान्यता प्राप्त रहेगा। लिहाजा इसके लिए रिन्यूअल कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । यह आधार कार्ड की तरह काम करेगा, क्योंकि यह आधार कार्ड से लिंक होकर बना है ।आज के इस लेख में हम आपको ही श्रम कार्ड से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे साथ ही साथ ही श्रम कार्ड में मिलने वाले पेमेंट से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे । यदि आप इस प्रकार की जानकारी चाहते हैं ,तो आप हमारी इस वेबसाइट को लगातार विजिट कर सकते हैं।

Advertisements

ई-श्रम कार्ड ( e-Shram Card ) पंजीकरण फॉर्म विवरण-

विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
सरकार का नामभारत सरकार
पोर्टल का नामई-श्रम पोर्टल
लाभार्थीभारतीय श्रमिक
वर्ष2022
लेवलराष्ट्रीय स्तर
श्रेणीसरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत
ऑफिशियल वेबसाइटeshram.gov.in

ई-श्रम कार्ड ( e-Shram Card ) के लिए कौन-कौन पात्र नहीं है?

ईपीएफओ या ईएसआईसी के मेंबर ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते । ई-श्रम कार्ड केवल असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए प्रदान किया जाएगा।

ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए असंगठित कामगार से कोई भी आए मानदंड नहीं दिया जाएगा। ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आय का कोई मानदंड नहीं है लेकिन कामगार को आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

Advertisements

ई श्रम कार्ड ( e-Shram Card ) का लाभ उठा सकने वाले नागरिकों की लिस्ट-

  • चमड़े के कर्मचारी
  • बढ़ाई
  • बुनकर
  • नमक के कार्यकर्ता
  • ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • आरा मिल में काम करने वाले मजदूर
  • छोटे और सीमांत किसान
  • कृषि मजदूर
  • मछुआरे
  • शेरक्रॉपर्स
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी रोलिंग
  • लेवर लिंग और पैकिंग वाले मजदूर
  • भवन निर्माण श्रमिक

ई श्रम कार्ड ( e-Shram Card ) पर कितने लाख का बीमा फ्री मिलेगा?

ई श्रम पोर्टल( e-Shram Card ) पर यदि श्रमिक का रजिस्ट्रेशन होता है, तो उसे दो लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। यदि सर में किसी दुर्घटना का शिकार होता है ,और मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में होगा तथा उसका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है, तो उसे दो लाख की धनराशि की सहायता दी जाएगी । और मानसिक रूप से विकलांग होता है ,तो इस योजना के तहत वह ₹100000 का हकदार होगा।

ई-श्रम कार्ड ( e-Shram Card ) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया-

श्रम का( e-Shram Card )र्ड को कोई भी शख्स जो 16 से 59 वर्ष का है वह इस रजिस्ट्रेशन को करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन E-Shram.gov.in के माध्यम से कामगार या तो खुद कर सकता है ,या किसी कॉमन सर्विस सेंटर अर्थात सीएससी सेंटर पर जाकर करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से निशुल्क रहेगा । कामगार को कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

Advertisements

ई-श्रम कार्ड( e-Shram Card ) में दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-

ई श्रम पोर्टल ( e-Shram Card )पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कामगार का नाम ,पैसा, शैक्षिक योग्यता ,पता व स्थिति जैसी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा । रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड नंबर डालना होगा । आधार कार्ड नंबर डालते हैं वहां के डेटाबेस से कामगार की सभी जानकारियों का पता लग जाता है। तथा अपने सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा। कामगार द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी।

  • आधार संख्या
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या

यदि किसी कामगार का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो उन्हें निकटतम सीएससी केंद्र अर्थात कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा ,और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से अपना ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Advertisements

कामगार की मृत्यु होने पर इंश्योरेंस के लिए क्या प्रोसेस करनी होगी-

यदि किसी दुर्घटना में कामगार की मृत्यु हो जाती है तो कामगार द्वारा नॉमिनी बनाए गए व्यक्ति या किसी परिवार के सदस्यों को संबंधित दस्तावेजों के साथ ही श्रम पोर्टल ( e-Shram Card ) CSC पर दवा करना होगा तथा अपने संबंधित बैंक से भी संपर्क करना होगा।

  • हेल्पलाइन नंबर – 14434
  • एड्रेस- मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया जैसलमेर हाउस मानसिंह रोड न्यू दिल्ली 110011 इंडिया
  • फोन नंबर- 011 2338 9928
  • ईमेल -eshram-care@gov.in

Advertisements
Exit mobile version