CG Board Assignment 4 All Download Link | सी जी बोर्ड असाइनमेंट 4 कक्षा 10 एवं 12

CG Board Assignment 4: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की तरफ से असाइनमेंट [ Assignment 4 ] जारी कर दिया गया था . cg बोर्ड असाइनमेंट को 26 नवम्बर को जारी किया गया था . आज के इस लेख में हम आपको कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों कके लिए cg बोर्ड असाइनमेंट 4 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी. इस लेख के माध्यम से आप सभी cg बोर्ड असाइनमेंट 4 डाउनलोड कर पाओगे.

सी जी बोर्ड असाइनमेंट 4 को हल करना सभी विद्यार्थियों के लिए जरूरी है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से असाइनमेंट हर महीने जारी किये जाते है . यह सभी असाइनमेंट विद्यार्थियों को अपने घर से तैयार करके अपने विद्यालय में असाइनमेंट को जमा कर देते है. सी जी बोर्ड असाइनमेंट

Advertisements

 

सीजी बोर्ड असाइनमेंट 4 इस तरीके से डाउनलोड करें [cg board assignment 4 download link]

जैसा की आप सभी को पता है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की तरफ से assignment 4 जारी कर दिया गया अधिकतर विद्यार्थियों ने असाइनमेंट 4 को डाउनलोड कर लिया है लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जिनको असाइनमेंट 4 डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है। यदि आपको भी असाइनमेंट 4 डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप असाइनमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • cg board assignment 4 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सभी विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • cgbse.nic.in वेबसाइट ओपन करने के पश्चात छात्रों के सामने कुछ ऑप्शन आएंगे। सभी विद्यार्थियों के सामने कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं असाइनमेंट 4 का ऑप्शन आएगा।
  • cg 1
  • अब जिस कक्षा के असाइनमेंट को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस कक्षा का चयन करें। कक्षा का चयन करने के पश्चात अब आपके सामने सभी विषय की सूची आ जाएगी अब आपको विषय का चयन करना होगा कि किस विषय की असाइनमेंट को आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • जिस विषय के असाइनमेंट को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस विषय पर क्लिक करके आप असाइनमेंट के पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे।
  • छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी इस तरीके से cg board assignment 4 के पीडीएफ को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

सीजी बोर्ड असाइनमेंट 4 कैसे बनाएं | How to make cg board assignment 4

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के असाइनमेंट जारी होने के बाद अब छात्र चिंतित हैं कि असाइनमेंट को किस तरीके से बनाया जाए क्योंकि बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जिनको असाइनमेंट बनाने में परेशानी आती है। आप सभी विद्यार्थियों ने छोटी कक्षाओं में परियोजना कार्य याने की प्रोजेक्ट वर्क जरूर बनाया होगा उसी तरीके से ही आपको असाइनमेंट तैयार करना होता है।

Advertisements

cg board assignment 4 बनाने के लिए सबसे पहले तो सभी छात्रों को cgbse.nic.in जो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ऑफिशियल वेबसाइट है यहां से आपको असाइनमेंट के पीडीएफ डाउनलोड करना होगा । असाइनमेंट डाउनलोड करने के पश्चात असाइनमेंट में दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से समझना होगा।

इसके पश्चात सभी छात्र एक प्रोजेक्ट फाइल तथा कुछ भेज ले और इनमें असाइनमेंट के उत्तर लिखना शुरू करें। जिन प्रश्न के उत्तर आपको पता है उन प्रश्नों के उत्तर आप अपने मन से लिख सकते हैं और यदि आपको उत्तर लिखते समय परेशानी आती है तो आप किताबों का सहारा भी ले सकते हैं। सभी विद्यार्थी एक बात का विशेष ध्यान रखें की असाइनमेंट में किसी भी तरीके की गलती ना करें।

Advertisements

सभी विद्यार्थी इस तरीके से cg board assignment 4 को तैयार कर सकते हैं और यदि असाइनमेंट लिखते समय कोई भी परेशानी आती है या फिर असाइनमेंट से जुड़ी हुई कोई भी समस्या है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं आपकी समस्या का समाधान यहां पर किया जाएगा।

Advertisements
Exit mobile version