CBSE टर्म 2 पेपर डेट शीट 2022

सभी छात्रों को बता देगी सीबीएसई,अपने देश की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की चालू वर्ष 2021-22 की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री क्लासेस की इस साल दो चरणों में बोर्ड परीक्षाओं के नवंबर-दिसंबर में पहले चरण टर्म 1 के शुरू के बाद अब दूसरे चरण टर्म 2 की परीक्षाएं की तारीखों की घोषणा का इंतजार लाखों छात्र-छात्राओं को है।

ऐसे में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर CBSE टर्म 2 परीक्षा डेट शीट 2022 को लेकर फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है। जिसमें परीक्षाएं का आयोजन 4 May 2022 से किए जाने की झूठा वासवान दिया जा रहा है। इस फर्जी डेट शीट को लेकर CBSE बोर्ड ने मंगलवार, 1 Feb 2022 को फेक न्यूज अलर्ट जारी करते हुए सभी छात्रों को इस पर विश्वास न करने की अपील की है।

Advertisements

CBSC टर्म 2 डेटशीट 2022 कब जारी होगी

सभी छात्रों को बता दे की CBSE बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की कर्म 2 परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गयी है। CBSE बोर्ड के द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के समय सारिणी के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सूचना अभी जारी न किए जाने से ही CBSE से सम्बद्ध देश भर के स्कूलों में पढ़ रहे लाखों छात्र-छात्राओं टाइम टेबल को लेकर व्यग्रता बढ़ रही है। ये छात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्मय से शिक्षा मंत्रालय, शिक्षा मंत्री CBSE आदि से टर्म 2 टाइम टेबल जारी किए जाने की गुहार लगा रहे हैं।

Advertisements

Read More …. NCERTs Class 11 Chemistry रसायन विज्ञान Solution

cbse board ed1643775847973
CBSE टर्म 2 पेपर डेट शीट 2022 3

छात्रों को,सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021 का इंतजार

सभी छात्रों को बता दें कि दूसरी तरफ सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड़ी कक्षाओं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {CBSE }द्वारा आयोजित टर्म 1 परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा का इंतजार छात्र-छात्राएं कर रहे हैं। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक द्वारा CBSE टर्म 1 रिजल्ट 2021 की घोषणा जनवरी 2022 माह के अंत तक जारी किए जाने की सूचना दी गई थी। आप सभी को बता दें कि अभी तक रिजल्ट के लेकर अभी तक कोई भी सूचना जारी नहीं किया गया है। इस कारण से भी लाखों छात्र-छात्राओं में चिंता बढ़ रही है। अभी ऐसा माना जा रहा है कि रिजल्ट को लेकर अभी कुछ समय और बिताना पड़ेगा छात्रों को और सभी नई जानकारी हमारी वेबसाइट पर विजिट कर दी जाएगी

Advertisements

Read More .आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) अब बना सकोगें,घर बैठे आइयें बताएं आसान तरीका

CBSE टर्म 2 पेपर डेट शीट 2022 4

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!!!

Advertisements
Exit mobile version