जैव अणु Biomolecules NCERT Class 11th Biology Chapter 09

प्रिय विद्यार्थियों कक्षा 11  के जीव विज्ञान के महत्त्वपूर्ण नोट्स के साथ आपको NCERT बुक के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों के हल को आपके लिए यहाँ पर आपको उपलब्ध कराया गया है . यह सभी विद्यार्थियों के लिए महत्त्वपूर्ण है जो की विद्यार्थियों के बोर्ड एग्जाम में बहुत हेल्प करेगा .

BIOLOGY : CLASS 11 TH जैव अणु 

Advertisements
Board ( बोर्ड )UP Board; MP Board; Rajasthan Board; Bihar Board; UK Board
Textbook ( किताब )NCERT Book
Class ( कक्षा )Class 11th
Subject ( विषय )Biology ( जीवविज्ञान )
Chapter ( अध्याय )Chapter 9
Chapter Name ( अध्याय का नाम )जैव अणु Biomolecules
Category ( श्रेणी )Advance Education Point




फ्री पीडीऍफ़ नोट्स || 

Advertisements

9

अभ्यास के अंतर्गत दिए गये प्रश्नोत्तर –

Advertisements

प्रश्न 1 :  बृहत् अणु क्या है ? उदहारण दीजिये .

उत्तर –

Advertisements

जो तत्व अम्ल अविलेय अंश में पाए जाते है वे वृहत अणु या वृहत जैविक अणु कहलाते है .

उदहारण – न्यूक्लिक अम्ल

Advertisements

 

प्रश्न 2: गलाईकोसाइडिक , पेप्टाइड तथा फास्फोडाईएस्टर बंधों का वर्णन कीजिये .

उत्तर : 

Advertisements

गलाईकोसाइडिक बंध ( Glycosidic Bond ) : बहुल्कीकरण में मोनोसैकेराईड अणु एक दुसरे के पीछे जिस सह्संयोजी बंध द्वारा जुड़ते है उसे ग्लाइकोसाईंडिक बंध कहते है . इस बंध में एक मोनोसैकेराईड अणु का ऐल्डिहाइड या किटोन समूह दुसरे अणु के एक ऐल्कोहोलिय अर्थात हाइड्रोक्सिल समूह ( -OH ) से जुड़ता है जिसमें की जल ( H2O ) का एक अणु पृथक हो जाता है .

पेप्टाइड बंध ( Peptide Bond ) : जिस बंध द्वारा एमिनो अम्लों के अणु एक दुसरे से आगे पीछे जुड़ते है , उसे पेप्टाइड या ऐमाइड बंध कहते है . यह बंध सह्संयोजी होता है और एक अमीनों अम्ल के कर्बोक्सिलिक समूह की अगले अमीनो अम्ल के अमीनों समूह से अभिक्रिया के फलस्वरूप बनता है इसमें जल का एक अणु हट जाता है .

Advertisements