एसएससी जीडी फिजिकल(SSC GD physical):- एसएससी जीडी फिजिकल (SSC GD physical)और रिजल्ट(result) कब घोषित होगा देखें पूरी जानकारी

delhi cbse compartment exams fd5c93e4 4cee 11eb 8aea a2a56bc65ca4 1626253298676

सभी उम्मीदवारों को बता देती एसएससी जीडी कांस्टेबल(SSC GD constable) फिजिकल प्रवेश पत्र(physical admit card) 2022 कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा घोषित कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग ने जनरल ड्यूटी के पद निकाले हैं। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। बता दिया जाए कि अगस्त और सितंबर के महीने में एसएससी जीडी (SSC GD) के फॉर्म भरने वाले सभी उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया गया था लेकिन एसएससी जीडी (SSC GD) 2022 प्रवेश पत्र घोषित करेगा। तथा सभी उम्मीदवार एसएससी (SSC)की वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दे फिजिकल के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड आने की उम्मीद लगाई जा रही है। सभी उम्मीदवारों को बता देगी फिजिकल से पहले रिजल्ट (RESULT) घोषित हो जाएगा। उसके बाद ही फिजिकल की डेट आ जाएगी।

एसएससी जीडी फिजिकल(SSC GD physical):-

उम्मीदवारों को बता देगी जो उम्मीदवार दिल्ली NCR के अंतर्गत आते हैं उनका फिजिकल सेंटर दिल्ली ही रहेगा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों का विषय अंतर दिल्ली रहेगा राजस्थान प्रखंड का फिजिकल सेंटर भी दिल्ली ही रहेगा। बिहार और उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों का फिजिकल सेंटर इलाहाबाद में कराया जाएगा।

एसएससी जीडी (SSC GD)फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड(physical test ,admit card)

• परीक्षा संचालन प्राधिकरण – एसएससी कर्मचारी चयन आयोग

• परीक्षा का नाम – एसएससी जीडी कंप्यूटर आधारित परीक्षा

• पोस्ट नाम‌ – एसएससी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी

• परीक्षा मोड – ऑनलाइन

• परीक्षाओं की तिथि – टीबीए

• उत्तर कुंजी – एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की

• एसएससी कांस्टेबल जीडी प्रवेश पत्र – रीजन वाइज

• आधिकारिक वेबसाइट – www.ssc.nic.in

प्रवेश पत्र कैसे (admit card) डाउनलोड करें फिजिकल टेस्ट के लिए

• सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए।

• उसके बाद नोटिफिकेशन बार में कांस्टेबल जीडी कॉल लेटर 2022 देखें तथा उस लिंक पर क्लिक कर उसे ओपन करें।

• उसके बाद आप पोर्टल में अगले पेज पर चले जाओगे फ्री यहां अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डाल दें।

• तथा इसके अलावा प्रवेश पत्र पर क्लिक करें आपका ssc nic.in कांस्टेबल जनरल ड्यूटी हॉल टिकट 2022 आपके डिवाइस ओपन हो जाएगा।

• सभी उम्मीदवारों अपने एडमिट कार्ड ओपन होने पर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। तथा उसके लिए प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

• सीमा सुरक्षा बल – 7545 रिक्त पद • एस एस एफ – 240 रिक्त पद • एफ आर – 3785 रिक्त पद • आइटीबीपी – 1431 रिक्त पद • एसएसबी – 3806 रिक्त पद • सी आई एस एफ – 8464 रिक्त पद कुल = 25,271 रिक्त पद

एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD constable) चयन प्रक्रिया:-

° कंप्यूटर आधारित परीक्षा(CBT) ° शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET) ° शारीरिक मानक परीक्षण(PST) ° मेडिकल ° योग्यता

एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD constable) सारिक मानक दक्षता

• सभी उम्मीदवारों को बता देगी इसमें पुरुष वर्ग के लिए दौड़ 5 किलोमीटर 24 मिनट में है। अगर पुरुष वर्ग की बात की जाए तो जनरल, एससी ,ओबीसी 170 CMS हाइट मांगी गई है। तथा एसटी कैटेगरी के लिए 162.5 CMC हाइट मांगी गई है। पुरुष वर्ग में अगर सीने की बात की जाए तो जनरल ,एससी ,ओबीसी 80/85 छातीं मांगी गई है। लेकिन एसटी कैटेगरी मे76/81 छाती मांगी गई है।

• तथा महिला वर्ग के लिए दौड़ 1600 मीटर 8 मिनट में है। अगर महिला वर्ग में जनरल एससी ओबीसी कैटेगरी वालों की हाइट की बात करें तो 157 CMC मांगी गई है। तथा एचडी कैटेगरी के लिए 150 CMS मांगी गई है।

एसएससी जीडी (SSC GD) के लिए दस्तावेजों का विवरण:-

° आधार कार्ड ° ईमेल आईडी ° स्क्रीन क्या हुआ पासपोर्ट साइज फोटो जारी करने की तारीख ° मोबाइल नंबर ° मैट्रिक्स/हाई स्कूल ° स्क्रीन किए गए हस्ताक्षर

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!!!

Scroll to Top