UPTET Result 2021-22: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, नौकरी के लिए करना होगा इंतजार

UPTET Result 2021-22: 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा[UPTET] का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा[UPTET Result 2021-22] देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा[UPTET Result 2021-22] में से एक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड[UPBEB] द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी टीईटी[UPTET] का आयोजन 1 साल में एक बार ही किया जाता है यूपीटीईटी[UPTET] 2021 के दोबारा से आयोजन की तारीखों के साथ ही UPBEB द्वारा इसके रिजल्ट जारी करने की भी तारीख घोषित कर दी थी।

यह भी पढ़ेंMP Board Exam 2022: 10वीं व 12वीं के छात्र ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

UPTET Result 2021-22

UPBEB द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक यूपीटीईटी[UPTET] परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होना था जो कि समाप्त हो चुका है और इसकी आंसर की 27 जनवरी को जारी कर दी जाएगी यदि आंसर की पर अभ्यार्थी को कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो तो वह एक फरवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे इसके बाद 25 फरवरी 2022 को UPBEB द्वारा इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

Untitled design 24

नौकरी पाने के लिए करना पड़ सकता है इंतजार[UPTET Result 2021-22]

यूपीटीईटी का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को जारी कर दिया जाएगा लेकिन अभ्यार्थियों को इस परीक्षा में सफल होने के बावजूद भी नौकरी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसा आप सभी जानते हैं कि यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसी कारण राज्य में आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में अगर शिक्षकों के इन पदों पर भर्ती निकालने भी होगी तो वह आचार संहिता खत्म होने के बाद ही निकलेगी गौरतलब है कि राज्य में आचार संहिता 10 मार्च 2022 को वोटों की गिनती के साथ खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंUPTET:- परीक्षार्थियों ने की तोड़फोड़ ,नोएडा (NOIDA)से इटावा (ETAWAH) तक एग्जाम सेंटर पर हंगामा एंट्री नहीं मिलने पर

ऐसी ही और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को नियमित रूप से विजिट कर सकते हैं हम आप को नियमित रूप से ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां देते रहेंगे।