भारत में राष्ट्रवाद – महत्वपूर्ण प्रश्न – 3

20230115 205456

भारतीयों में ‘रॉलट ऐक्ट’ का विरोध किस प्रकार किया ?

उत्तर – महात्मा गांधी ने ‘रॉलट ऐक्ट’ के खिलाफत एक राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आंदोलन चलाने का निर्णय किया। उनके आवाहन पर यह आंदोलन व्यापक रूप से सारे देश में फैल गया। देश के विभिन्न नगरों में रैलीयो और जुलूसो का आयोजन किया गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और रेलवे वर्कशॉप्स मैं काम करने वालों ने हड़ताल कर दी 10 अप्रैल, 1919 ई° में अंग्रेजों द्वारा एक शांतिपूर्ण जुलूस पर गोली चलाई जाने के बाद आक्रोशित आंदोलनकारियों ने बैंकों, रेलवे और डाकखाना पर भी हमले किए। इस आंदोलन के समय अंग्रेज सरकार ने कई स्थानों पर अपनी निर्ममता का परिचय देते हुए हिंसा कार्यवाहीयो की।

Exit mobile version